Home समाचार ग्रेट-समाचार कर्नाटक : प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक

कर्नाटक : प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक

बेंगलुरु:कर्नाटक में बुधवार को पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा दी गई।राज्य के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने राज्य में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा दी है। हमने यह फैसला निमहांस के निदेशक की रिपोर्ट में की गई सिफारिश को ध्यान में रखते हुए लिया है। ऑनलाइन क्लासें सिर्फ छह साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए चलेंगी।”रिपोर्ट के अनुसार, कुछ अभिभावकों ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग से शिकायत की थी कि कुछ निजी स्कूल प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं।