Home नवीनतम समाचार केन्द्रीय मंत्री ने मुस्लिम छात्र को धमकाया, कहा-बोरिया बिस्तर समेटकर…

केन्द्रीय मंत्री ने मुस्लिम छात्र को धमकाया, कहा-बोरिया बिस्तर समेटकर…

0

बीजेपी नेताओं को अपनी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और बहस रास नहीं आ रहा है। नागरिक संसोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश भर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद और विधायक एक वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणी और धमकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

अब तक कई बीजेपी सांसदों और विधायकों द्वारा धमकी देने और टिप्पणी करने की खबरें आ चुकी हैं। इसी कड़ी में अब केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो की एक धमकी सामने आयी है।

दरअसल सोशल मीडिया पर बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो और एक मुस्लिम छात्र के बीच बहस छिड़ गई। बहस के बाद केंद्रीय मंत्री ने छात्र को धमकी देते हुए कहा कि ‘बोरिया बिस्तर समेटकर वापस भेज दूंगा तुम्हारे देश।’

मुस्लिम छात्र और केंद्रीय मंत्री के बीच बहसबाजी का यह दौर उस वक्त शुरू हुआ जब केंद्रीय मंत्री ने 26 दिसंबर को जाधवपुर की छात्रा द्वारा नागरिकता कानून की प्रति फाडऩे की निंदा करते हुए अपना एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया था।

सुप्रीयो के इस पोस्ट पर अगले दिन कमेंट करते हुए रहमान नामक एक छात्र ने केन्द्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष का शिक्षा प्रमाण पत्र मांग लिया। फिर क्या, सुप्रीयो को छात्र की बात इतनी बुरी लग गई कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उसे धमकी दते हुए कहा कि ‘मुस्तफिज्जुर रहमान पहले मुझे तुम्हारा बोरिया बिस्तर समेटकर तुम्हारे देश भेजने दो इसके बाद पोस्टकार्ड के जरिए तुम्हें रिप्लाई करूंगा।’ 

केन्द्रीय मंत्री के इस तरह की प्रतिक्रिया पर शुक्रवार को मुस्तफिज्जुर रहमान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को सार्वजनिक तौर पर बिना किसी शर्त के माफी मांगनी चाहिए। रहमान की इस प्रतिक्रिया के बाद बाबुल सुप्रीयो की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने रहमान को आदतन ऐसा करने वाला बताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसाकुछ भी नहीं कहा है जिसके लिए उन्हें मूर्खों से माफी मांगनी पड़े। बाबुल सुप्रीयो ने कहा कि उनकी प्रतिक्रिया से छात्र के धर्म का कोई लेना-देना नहीं है।

बताते चले कि रहमान वीरभूम जिले में स्थित इलामाबाजार के एक कॉलेज में रसायनशास्त्र के छात्र हैं। रहमान ने साफ किया है कि ‘मेरे पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि मैं भारतीय हूं। लेकिन आप नहीं जानते हैं कि बंगालियों का आदर कैसे किया जाता है और आप अभी भी राज्य के सांसद हैं…क्या आप रोज गोमूत्र पी रहे हैं।?’