Home नवीनतम समाचार कोरोना के संक्रमण पर विजय पाने हेतु सीधी पुलिस ने बनाई रणनीति जन सहयोग से विजयी होना सुनिश्चित – मयंक तिवारी डी.एस.पी.

कोरोना के संक्रमण पर विजय पाने हेतु सीधी पुलिस ने बनाई रणनीति जन सहयोग से विजयी होना सुनिश्चित – मयंक तिवारी डी.एस.पी.

पुलिस विभाग ने जिले के सभी निवासियों से अपील की है कि सभी अपने घर पर
ही रहें और अत्यावश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें। किराना एवं
अन्य आवश्यक वस्तुओं की खऱीदी आज मंगलवार को पूरी तरह से वाधित रहेगी,
साथ ही यह नियम आगामी आदेश तक एक एक दिन के अंतराल में दोहराया जायेगा।
सीधी पुलिस 24 घंटे लगातार जिले वासियों की स्वास्थय, शांति और सुरक्षा
हेतु तत्पर है किन्तु आम जन मानस के सहयोग के बगैर सारी बातें निर्थक
साबित हो रही हैं। उक्त बातें सोमवार की दोपहर नवीन बस स्टैंड के समीप
पुलिस चेक प्वाईंट पर प्रशिक्षू डी.एस.पी. मंयक तिवारी नें कहीं साथ ही
श्री तिवारी ने कहा कि घर से बाहर निकलने पर आपकी कोरोना वायरस कोविड.19
से संक्रमण की संभावना बनी रहती है और आपके माध्यम से आपके परिजन भी
संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें तथा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करें। घर से बाहर निकलने
पर भी सोशल डिस्टैंसिंग के निर्देशों का पालन करें। वहीं कार्यक्रम में
सहभागी जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार ने कहा कि सभी की
सहभागिता से ही कोरोना के खिलाफ हम ये लड़ाई ज़रूर जीतेंगे।FacebookTwitterWeChatEmailWhatsApp