Home नवीनतम समाचार जगन्नाथ की रथ यात्रा के सामने आई एम्बुलेंस,भक्तों ने रास्ता बनाकर एम्बुलेंस को पहले निकाला

जगन्नाथ की रथ यात्रा के सामने आई एम्बुलेंस,भक्तों ने रास्ता बनाकर एम्बुलेंस को पहले निकाला

New Delhi : यही वजह है कि भगवान के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालु देश-विदेश से लाखों की तादाद में यहां पहुंचते हैं। रथ यात्रा में इतनी भीड़ होती है कि लोगों को पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती। इसके बावजूद इस बार एक एंबूलेंस के लिए भक्तों ने रथ यात्रा के बीच से जगह बनाकर उसे निकाला। बावजूद भीड़ ने जिस तरह एक एम्‍बुलेंस को जाने का रास्‍ता दिया वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

खबर के मुताबिक 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान करीब 1200 स्‍वयंसेवकों और लाखों भक्‍तों ने एम्‍बुलेंस के जाने के लिए रास्‍ता बनाया। घटना का वीडियो खुद पुरी के एसपी ने ट्वीट किया है, जो जल्‍द ही वायरल हो गया।

कुछ दिन पहले ही इसी तरह का एक वाकया हॉन्‍गकॉन्‍ग में हुआ था जब प्रदर्शनकारियों ने एम्‍बुलेंस को जाने का रास्‍ता दिया था। जाहिर है कि इस तरह की खबरें इंसानियत पर भरोसा कायम करती हैं।