Home नवीनतम समाचार जिस अस्पताल में तब्ली’गी हैं उसकी नर्स आईं सामने और बताया स’च, मीडिया झूठी साबित हुई

जिस अस्पताल में तब्ली’गी हैं उसकी नर्स आईं सामने और बताया स’च, मीडिया झूठी साबित हुई

0

भारत में इन दिनों कोरा’ना वा यरस से ज्यादा बहस निजामु द्दीन मर कज़ पर हो रही है। चाहे मीडिया हो या सोशल मीडिया। हर तरफ कोरा’ना वाय रस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय मर कज़ का मामला उछल रहा है। तरह तरह के हथ कंडे अपनाए जा रहे हैं ताकि भारत में साम्प्र दायिक सौहार्द बिगड़े। मर कज़ के लोगों में कोराना पाज़िटिव होने का जैसे ही खुलासा हुआ एक नहीं बल्कि कई फेक,

वीडियो सोशल मीडिया एवं सभी न्युज चैनल में खुब घुमा। जिसमें कभी दावा किया जा रहा कि तब्लि’गी लोग पुलिस पर थूक रहे हैं तो कभी ये दावा किया जा रहा है कि वो बर्तन को चाट रहे हैं। जब पड़ताल की गई तो सभी वीडियो फेक साबित हुए। ऐसी ही फेक न्युज इन दिनों सोशल मीडिया पर खुब चलाई जा रही है जिसमें ये दावा किया गया है कि तब्लि’गी ज’मात के लोग अस्पताल के महिला,

स्टाफ के साथ बदस लूकी कर रहे हैं। सभी न्युज चैनल ने ये बात दिखाई जिसका खंडन करने वो महिला स्टाफ सामने आई हैं। जो फिलहाल उस अस्पताल में ड्युटी में है। जहाँ ये तब्लिगी लोग एडमिट है। ‌इस महिला स्टाफ का नाम उर्वी शर्मा रैना है। जो उस अस्पताल में ड्युटी कर रही है जिसमें तब्लिगी जमात के लोगों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि ये सारे न्युज चैनल जो दिखा रहे हैं। सभी गलत है।

उन्होंने ट्विट करते हुए साफ तौर पर कहा कि मैं उस अस्पताल में अपनी ड्यूटी कर रही हूँ जहां निजा मुद्दीन मर कज़ के लोग भर्ती हैं। उन्होंने कभी भी मेरे साथ बदसु लूकी नहीं की। कभी भी नहीं। ऐसे में इनके इस बयान से वह तमाम ख़बरें गलत साबित हो रही हैं जो मीडिया में दिखाई दे रही हैं और इससे पता चलता है कि मु’स्लि’मों के खिलाफ किस तरह से सा’जिश की जा रही है।