Home नवीनतम समाचार दिल्ली: कोरोना के डर से द्वारका में IRS अफसर ने की खुदकुशी

दिल्ली: कोरोना के डर से द्वारका में IRS अफसर ने की खुदकुशी

दिल्ली में करो ना डर की वजह से द्वारका में एक 56 साल के आईएएस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है। अधिकारी की लाश कार में मिली जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया अधिकारी को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया। आईआरएस अधिकारी का नाम शिवराज सिंह है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के भय से आईएएस अधिकारी ने बीती शाम आत्महत्या कर ली। जिस अपार्टमेंट में रहता है। उसी की पार्किंग में खड़ी कार में वह बेसुध हालत में मिला।जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। मृतक शिवराज आर के पुरम में स्थित आयकर विभाग में एक अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब शाम 6 बजे अस्पताल से पुलिस को इसकी जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारका साउथ की टीम ने जांच पड़ताल की। मृतक सेक्टर 6 स्थित समिति अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहता था और उसने कोरोना की डर की वजह से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। साल 2006 बैच के आईएएस शिवराज सिंह कुछ दिन पहले तैनात हुए थे औरकोरोना के लक्षण आने पर उन्हें जांच की कार्यवाही करनी थी और रिपोर्ट नेगेटिव होने पर भी उन्हें संदेह था कि वह संक्रमित हैं और उनका परिवार सहित हो सकता है।