Home समाचार ग्रेट-समाचार दिल्ली :फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली :फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि के बावजूद दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है. केजरीवाल ने ट्वीट किया,”कई लोग अटकल लगा रहे हैं कि क्या दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की योजना बनाई जा रही है. ऐसी कोई योजना नहीं है.”

एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और तीन महापौरों के साथ कोविड-19 की स्थिति से निपटने की रणनीति पर चर्चा की थी.

रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 41,000 के पार चली गयी और मृतक संख्या 1,327 पहुंच गई.

दिल्ली में टेस्टिंग बाकी राज्यों से ज्यादा

अमित शाह के साथ हुई बैठक में दिल्ली कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष अनिल चौधरी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह शामिल हुए. बैठक में जानकारी दी गई कि दिल्ली में फिलहाल 10 लाख लोगों की आबादी पर 15,000 टेस्ट हो रहे हैं जबकि दूसरे नंबर का राज्य तमिलनाडु है जहां पर 10 लाख लोगों की आबादी पर 7,400 टेस्ट हो रहे हैं, महाराष्ट्र में 10 लाख लोगों की आबादी पर 4,400 टेस्ट, गुजरात में 10 लाख लोगों की आबादी पर 3,500 टेस्ट और उत्तर प्रदेश में 10 लाख लोगों की आबादी पर 1500 टेस्ट हो रहे हैं जबकि देश का औसत 4,000 टेस्ट प्रति 10 लाख का है. बैठक में दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया गया और 20 जून तक प्रतिदिन 18,000 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है.