Home नवीनतम समाचार दिल्ली हिंसा पर केजरीवाल का ऐलान- मृतकों के परिजन को 10 लाख का मुआवजा

दिल्ली हिंसा पर केजरीवाल का ऐलान- मृतकों के परिजन को 10 लाख का मुआवजा

0

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि हिंसा में घायल हुए लोगों के प्राइवेट अस्पताल के खर्चे दिल्ली सरकार उठएगी। इसके अलावा केजरीवाल ने ऐलान किया कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। नाबालिग की मौत पर पांच लाख रुपये और पूरा मकान और पूरी दुकान जलने पर पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि आज हमने कई बैठकें की हैं। प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘हिंसा के दौरान घायल अगर प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज करता है तो फिर फरिश्ते स्कीम के तहत दिल्ली सरकार खर्चा देगी।’