नोएडा में स्थित मीडोज वैलनेस क्लीनिक का प्रमोशन किया एक्ट्रेस सुधा चंद्रन जी के द्वारा किया गया

- Advertisement -

27 अगस्त को सेक्टर 18 नोएडा में मिडोस वैलनेस क्लिनिक के 6 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पे फिल्म एक्ट्रेस एंव डांसर सुधा चंद्रन जी के द्वारा केक काटकर मनाया गया,स्टारबस्ज टीम की संचालिका सीमागांबर जी एवं डाइरेक्टर सोनल गोयल जी के द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ब्यूटी एंड वैलनेस के बारे में एक्ट्रेस सुधा चंद्रन जी ने बोला की सौंदर्य हमें आत्मविश्वास देता है और हमें एक टीवी एक्ट्रेस होने के नाते हमेशा अपने सौंदर्य का ख्याल रखना पड़ता है इसलिए उन्हें मिडोस वैलनेस पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कंपनी के प्रोडक्ट्स की भूरी भूरी प्रशंसा की। मुंबई में भी मिडोज वैलनेस क्लिनिक खुलने की कामना करते हुए केक काटकर जश्न मनाया गया।

- Advertisement -