Home नवीनतम समाचार पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत, विले पार्ले में किया गया अंतिम संस्कार

पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत, विले पार्ले में किया गया अंतिम संस्कार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुशांत को अंतिम विदाई देने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। बता दें कि सुशांत ने रविवार दोपहर को अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभी तक सुशांत की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन यह बात सामने आई है कि वह डिप्रेशन के शिकार थे और उनकी बहन के मुताबिक पिछले कुछ समय से नियमित तौर पर अपनी दवाइयां नहीं ले रहे थे।

सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है।- सुशांत की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स श्मशान घाट पहुंच रहे हैं। श्रद्धा कपूर और कृति सेनन अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने आए हैं। 

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार दोपहर को अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभी तक सुशांत की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन यह बात सामने आई है कि वह डिप्रेशन के शिकार थे और उनकी बहन के मुताबिक पिछले कुछ समय से नियमित तौर पर अपनी दवाइयां नहीं ले रहे थे।

– सुशांत सिंह राजपूत के पिता, परिवार के साथ मुंबई पहुंच गए हैं। शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार।

–  शाम चार बजे तक सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार के लोग और कुछ ही करीबी दोस्त शामिल होंगे।

– सुशांत सिंह राजपूत के पापा और परिवार के कुछ लोग पटना से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान उनके साथ नीरज कुमार बबलू (BJP MLA) थे। नीरज, सुशांत के रिश्तेदार लगते हैं।

– सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में आया है कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई है।

– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोस्टमॉर्टम के बाद सुशांत सिंह राजपूत के आर्गेन्स को जांच के लिए भेजा गया है।- जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने कहा, ‘मुझे इसके पीछे कोई गहरी साजिश लगती है। सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता है। बिहार के लिए इससे बड़ी ​क्षति कुछ नहीं हो सकती। इसकी पूरी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

प्रोड्यूसरनिखिलद्विवेदीनेबॉलीवुडइंडस्ट्रीपरसाधानिशाना

प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने बॉलीवुड सेलेब्स पर गुस्सा जाहिर किया है। निखिल ने ट्वीट किया, कभी-कभी हमारी फिल्म इंडस्ट्री का दिखावा मुझे शर्मिंदा कर देता है। सब कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत से टच में रहना चाहिए था, ‘लेकिन सच यह है कि आप लोग सुशांत के साथ टच में नहीं थे क्योंकि उनका करियर ढलान पर था। क्या आप अभी इमरान खान, अभय देओल और बाकियों के टच में हैं? नहीं। लेकिन आप तब थे जब ये लोग अच्छा कर रहे थे’।

आखिरीबारकेयरटेकरसेकहाथापापाकाध्यानरखना

सुशांत के पिता पटना वाले घर में रहते थे। उनके साथ वहां उनकी केयरटेकर लक्ष्मी देवी रहती हैं। लक्ष्मी ने बताया कि सुशांत ने जब उन्हें आखिरी बार फोन किया था तो उन्होंने कहा था, प्लीज मेरे पापा को कोरोना वायरस से बचाना।

पिताकोलेकरथीयहआखिरीख्वाहिश

लक्ष्मी ने बताया, ‘सुशांत ने कुछ दिन पहले कहा था इस बार वह पटना आएंगे तो अपने पापा को किसी पहाड़ में घूमने ले जाएंगे। लेकिन वह तो आए नहीं, लेकिन यह मनहूस खबर आ गई’।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या की थी। सुशांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दिशा को लेकर लिखा था, ‘ये बहुत दुखद खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों को मेरी सांत्वना। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।