Home अवर्गीकृत पाक द्वारा डाक सेवा बंद करना विश्व डाक संघ के नियमों के विरूद्ध : प्रसाद

पाक द्वारा डाक सेवा बंद करना विश्व डाक संघ के नियमों के विरूद्ध : प्रसाद

0

नई दिल्ली: संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत आने वाली डाक सेवा को बंद करना विश्व डाक संघ के नियमों के विरूद्ध है।

श्री प्रसाद ने यहां इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित पहले स्टार्टअप शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करने के इतर कहा कि दो महीने पाकिस्तान ने भारत के लिए आने वाली चिट्टियों को भेजना बंद कर कर दिया जो विश्व डाक संघ के नियमों के खिलाफ है। इसके बाद भारत को भी ऐसा ही कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो पाकिस्तान है उसे अंतरराष्ट्रीय डाक संघ के नियमों का कोई परवाह नहीं है।

इससे पहले श्री प्रसाद ने इस सम्मेलन में यूपीआई भुगतान प्लेटफॉर्म भीम ऐप का 2.0 संस्करण लाँच किया जिसमें दान तथा अधिक क्षेत्रीय भाषाओं को जोड़ा गया है। भीम ऐप पर अब 13 से अधिक भाषाओं में लेनदेन की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने इस मौके पर टीआईडीई 2.0, मंत्रालय का हब, सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट रजिस्ट्री का भी शुभारंभ किया और महिला स्टार्टअप उद्यमियों को पुरस्कृत किया।

मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप ईकोसिस्टम में महिला उद्यमियों की भागीदारी बढ़नी चाहिए। पुरस्कृत किये जाने से महिलाओं में इसके प्रति आकर्षण बढ़ेगा।