Home अवर्गीकृत फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो दलित हत्या मामलों की सुनवाई : रिपब्लिकन पार्टी

फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो दलित हत्या मामलों की सुनवाई : रिपब्लिकन पार्टी

0

उस्मानाबाद । जिला संवाददाता । १२ जून : प्रगतिशील महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से दलित हत्याओं के मामले सामने आ रहे है। नागपुर, पिम्परि चिंचवड़ और बीड में दलितों के साथ दुर्व्यवहार कर उनकी हत्याओं के मामले हुए है। इन सभी मामलों की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में हो कर, अपरधियों को फांसी की सजा हो। इस मांग का एक ज्ञापन रिपब्लिकन पार्टी (आठवले) के प्रदेश सचिव संजय (बापू) बनसोडे ने परंडा के तहसीलदार को दिया है।

पिंपरी चिंचवड़ के पिंगले सौदागर स्थित एक दलित युवक विराज जगताप की प्रेम प्रकरण के चलते सवर्णों ने हत्या की। नागपुर के अरविंद बनसोड के साथ भी यही क्रूरता दिखाई गई, बीड जिले के पारधी जनजाति के तीन लोगों की हत्या की गयी। इन सभी मामलों की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए। अपराधियों को मृत्युदंड लगाया जाना चाहिए। इस आशय का ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया है।

शुक्रवार 12 जून को दिए इस ज्ञापनपर राज्य सचिव संजय (बापू) बनसोडे, परंडा तहसील क्षेत्र अध्यक्ष फकीर सुरवसे, तहसील क्षेत्र संपर्क प्रमुख दादा सरवसे, युवा अध्यक्ष आकाश बनसोडे, आईटी सेल के जिला प्रमुख तानाजी सोनवणे, बाबा शिंदे, भास्कर ओवल, संजय शेलार, अन्ना हावले, सागर आवचर, पोपट काकड़े आदि के हस्ताक्षर है।