Home नवीनतम समाचार बिहार में शराबबंदी: …जब दुर्घटनाग्रस्त कार से शराब लूटने की मची होड़

बिहार में शराबबंदी: …जब दुर्घटनाग्रस्त कार से शराब लूटने की मची होड़

0

अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर मंगलवार की अहले सुबह शराब लदी एक कार तेज रफ्तार की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। पश्चिम बंगाल से कार में बड़ी मात्रा में शराब भरकर अररिया के रास्ते तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

हादसे के बाद चालक और एक तस्कर कार से निकलकर भाग निकला। खाली कार में शराब लदी देखकर स्थानीय लोगों में शराब को लूटने की होड़ मच गई। कोई पैकेट में तो कोई शर्ट में छिपा कर शराब लेकर भागने लगा। इस दौरान कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। हालांकि सूचना के बाद पहुंची पुलिस शेष बचे कुछ शराब की बोतलें समेट कर अपने साथ ले गई और कार को भी जब्त करते हुए थाने ले आयी।

 बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल से तस्करी कर कार संख्या डब्लू बी 02 डब्लू 3064 पर लाद कर बड़ी मात्रा में शराब अररिया के रास्ते तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। अहले सुबह गोढ़ी चौक कटिंग के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड क्रॉस कर दूसरे लेन पर चली गई। यह देख स्थानीय लोगों ने कार से शराब लूटना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि कार पर अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर फर्जी है। फिलहाल पुलिस कार मालिक का पता लगाने में जुट गई है।