Home समाचार राष्ट्रीय बॉर्डर पर रह रहे गांववालों को नहीं होगा PAK फायरिंग से नुकसान, हर घर में बंकर बना रही है सरकार

बॉर्डर पर रह रहे गांववालों को नहीं होगा PAK फायरिंग से नुकसान, हर घर में बंकर बना रही है सरकार

New Delhi :

ये बंकर व सामुदायिक आश्रय गृह, राज्य व केंद्र सरकार के सीमावर्ती निवासियों की सुरक्षा योजना का हिस्सा हैं। दरअसल सीमा के पास रहने वाले लोगों के पाकिस्तान की तरफ से गोला और गोलीबारी दोनों का खतरा रहता है।पाकिस्तान की तरफ आए दिन गोलीबारी होती रहती है जिसको देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार हर घर में बंकर बनाने की योजना लेकर आई है। ताकि किसी नागरिक की जान ना जाए और उन्हें कोई नुकसान ना हो।

पिछले सालो के आंकड़े अगर देखे तो साल 2017 में पाकिस्तान द्वारा 167 बार संगर्ष विराम की उल्लंघन करते हुए कई भारतीय सीमा चौकियों के साथ ही स्थानीय लोगों सहित सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाया है। बता दें कि पाकिस्तान ने साल 2016 में 204 बार, 2015 में 305 बार और साल 2014 में 127 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।वहीं साल 2017 का आंकड़ा अगर देखें तो इसमें 109 लोग अपनी कीमती जान पाकिस्तान द्वारा होने वाली गोलीबारी में गवां चुके है और इसमें अंतर्राष्ट्रीय सीम पर तैनात रहने वाले सीमा सुरक्षाबलों 59 जवान भी शामिल हैं।