Home शहरे मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा लापरवाही के चलते एक मजदूर की कुचल कर मौत

मेट्रो प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा लापरवाही के चलते एक मजदूर की कुचल कर मौत

0

मेट्रो प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा

लापरवाही के चलते एक मजदूर की कुचल कर मौत

मुंबई : शफीक शेख रात 3 बजे हुआ हादसा कांदिवली वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर हुआ हादसा जानकारी के अनुसार बीती रात कांदिवली क्षेत्र में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में लगातार हो रही लापरवाही का एक और सबूत पेश आया शुक्रवार भोर सुबह 3 बजे के दरमियान वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से मेट्रो प्रोजेक्ट का एक बड़ा भारी भरकम स्लैब(गर्डन) ट्रेलर से ले जाया जा रहा था ट्रेलर का पिछला हिस्सा रोलिंग गियर होता है जो ब्रिज चढ़ने के लिए पीछे से ज़ोर देने के लिए लगा होता हैं ।
समता नगर पुलिस स्टेशन की कुछ दूरी पर अंदाजन 100 टन से अधिक का स्लैब ब्रिज पर चढ़ते समय अचानक रोलिंग गियर मशीन टूट जाने से तेज़ी के साथ पीछे की तरफ स्लैब गिर पड़ा उसी के पीछे मौजूद वार्निंग कार (MH03 AD 8902)का 25 वर्षीय चालक अरमान शेख स्लैब के नीचे कुचल गया और उसकी घटनास्थल पर ही भयानक मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का निर्माणाधीन कॉन्ट्रैक्ट J Kumar के पास हैं और यह के अधिकांश कांट्रेक्टर प्रतिदिन लापरवाही बरत ते देखे जा सकते हैं कभी समय को लेकर लापरवाही तो कभी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जाती हैं।
इस तरह पिछले कुछ महीनों में हमने खुद अपनी खबर के चलते आवगत कराया भी था लेकिन प्रशासन सुस्त ही रह और बीती रात हादसे में एक मजदूर को जान गवानी पड़ी ।
विशेष जानकारी के अनुसार शहर के किसी भी फ्लाईओवर ब्रिज या एक्सप्रेस रोड के ब्रिज पर से 12..16 टन सर जियादा भारी सामान ले जाने पर ट्रैफिक विभाग की पाबंदी हैं लेकिन मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 100 से 150 फिट के स्लैब ट्रेलर पर सवार होकर शहर के अनेक फ्लाईओवर (ब्रिज) से गुजरते हैं जिस का वजन 100,150,या 200 टन का होता हैं,ऐसे में ब्रिज टूटने का खतरा बना होता है लेकिन J Kumar और मेट्रो के सरकारी काम में किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी की रोक-टोक की हिम्मत तक नही होती ।