Home समाचार वैज्ञानिक यदि आपके सिर में भी हो गयी रुसी, तो अपनए ये टिप्स

यदि आपके सिर में भी हो गयी रुसी, तो अपनए ये टिप्स

0

इस समस्या का रामबाण उपचार आप ही के घर में छिपा है. इसे भगाने के लिए आंवले का ऑयल बड़ा ही फ़ायदेमंद है. इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में है जो आपके बालों को मज़बूती देने के साथ काले व घने भी बनाता है. साथ ही रूसी,बालों का झड़ना,सफ़ेदी, आदि को भी कम करता है.

इसे बनाने के लिए आपबाजार से आंवले का ऑयल खरीद लें. याद रखें बोतल के पीछे की पट्टी को पढ़ना. जिसमें सबसे ज़्यादा मात्रा में आंवला हो, वही ऑयल लें. अब तुलसी के 10पत्ते इस ऑयल में पीसकर डालें. इस पैक को अपने बालों व स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें.करीबन एक घंटे तक इसे लगाए रखें. फ़िर बालों कोशिकाकाईसे धोलें. रूसी को दूर रखने के लिए इस पैक का प्रयोग हर सप्ताह एक बार करें. देखना रूसी कैसे दुम दबाकर भागती है!

इस पैक को लगाने के पहले इन बातो का ध्यान दे की ये पैक तुरंत तैयार कर तुरंत बालो पर लगा ले इससे पहले से बना कर बालो पर नहीं लगाना है साथ ही ये भी ध्यान देने वाली बात है की इससे बालो पर १ घण्टे के लिए लगाकर छोड़ दे फिर शिकाकाई से धो ले शिकाकाई एक बहुत ही अच्छा क्लीन्ज़र माना जाता है.