Home नवीनतम समाचार यवतमाल में बस और ट्रक की भिड़ंत, चार मजदूरों की मौत, 15 घायल

यवतमाल में बस और ट्रक की भिड़ंत, चार मजदूरों की मौत, 15 घायल

कोरोना लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र के यवतमाल में आज यानी मंगलवार सुबह एक ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई है, जिसमें चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। ये प्रवासी मजदूर बस में सवार थे और इन्हें लेकर जा रही बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी।बताया जा रहा है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है। इससे पहले बीते दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ही रेल की पटरी पर एक हादसा हुआ था, जिसमें मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत हो गई थी। वे सभी मजदूर रेल के पटरी के सहारे घरों की ओर पैदल लौट रहे थे और पटरी पर ही आराम करने लगे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ।