दर्शन पोलीस टाइम : परवेज शेख
पिंपरी पुणे की येरवडा जेल से भागे 5 कैदियों में
से एक कैदी को आज वाकड पुलिस ने थेरगांव के पडवलनगर से
गिरफ्तार की। इससे पहले भागे एक और कैदी को दौंड परिसर से
गिरफ्तार किया गया है। थेरगांव से जिस आरोपी को वाकड पुलिस
गिरफ्तार की उसका नाम सनी टायरस पिंटो उम्र 25 नि.पानसरे
कालोनी,साने बिल्डिंग जाल,पडवलनगर,थेरगांव है। येरवडा की अस्थायी
जेल की कंपाऊंड गज को तोडकर भागा था।
वाकड पुलिस के अनुसार पुलिस कर्मचारी प्रशांत गिलबिले को एक गुप्त
खबर मिली कि जेल से भागा कैदी सनी पिंटो बिर्ला हॉस्पिटल के पीछे
केजुबाई बांध के पास आने वाला है।वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक,वाकड के
मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। जिसमें तेजतर्रार सहायक पुलिस
निरिक्षक हरिष माने के हाथों नेतृत्व की कमान सौंपी गई।टीम में बाबा
ईनामदार,बापुसाहेब धुमाल समेत अन्य कर्मचारी जाल बिछाकर फरार
कैदी का केजुबाई बांध परिसर में इंतजार कर रहे थे। बताए गए
वर्णन,रंगरुप का एक युवक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे धरदबोचा।
पूछताछ में वह अपना नाम सनी पिंटो बताया। आरोपी को येरवडा
पुलिस स्टेशन के हवाले किया गया।
पुलिस आयुक्त संदीप विष्णोई,अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ
पोकळे,डीसीपी जोन-2 विनायक ढकणे,पुलिस उपआयुक्त श्रीधर
जाधव,वाकड पुलिस के वरष्ठि निरिक्षक डॉ.विवेक मुगळीकर के
मार्गदर्शन में वाकड के सहायक पुलिस निरिक्षक हरिष माने,कर्मचारी
प्रशांत गिलबिले,बाबाजान इनामदार,बापुसाहेब धुमाल,जावेद
पठाण,विक्रम जगदाले,विजय गंभीरे,विक्रम कुदळे,सचिन नरुटे,प्रमोद
कदम,नितीन गेंगजे,दिपक भोसले,शाम बाबा,तात्या शिंदे ने सफल
कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया।