Home हिंदी-बॉलीवुड ‘रुक्मिणी मेरे जैसी बिल्कुल नहीं’, मौनी रॉय ने किया फिल्म मेड इन चाइना में अपने किरदार का खुलासा

‘रुक्मिणी मेरे जैसी बिल्कुल नहीं’, मौनी रॉय ने किया फिल्म मेड इन चाइना में अपने किरदार का खुलासा

0

मुंबई : क्योंकि सास भी कभी बहू थी, देवों के देव महादेव और नागिन जैसे धारावाहिकों से छोटे परदे की सुपरस्टार बनीं अभिनेत्री मौनी रॉय मानती हैं कि उनकी अगली फिल्म मेड इन चाइना उनके करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होने जा रही है। 34 साल की मौनी रॉय कूच बिहार, पश्चिम बंगाल में अपनी पैदाइश और परवरिश होने और फिल्म मेड इन चाइना में अपना किरदार एक गुजराती महिला का होने के बारे में जिक्र करने पर कहती हैं, ‘हां, बंगाली पृष्ठभूमि से होने के चलते ये किरदार मेरे लिए एक चुनौती की तरह रहा। लेकिन एक अभिनेता का काम ही है कि वह परदे पर हर बार एक नया किरदार करे। नहीं तो फिर अभिनय का मतलब ही क्या है। फिल्म मेड इन चाइना में मेरा किरदार रुक्मिणी एक आम घरेलू महिला का किरदार है और ये किरदार मेरे निजी जीवन से बिल्कुल अलहदा रहा है। हालांकि, इस किरदार की पृष्ठभूमि मुंबई की है जहां मेरा काफी वक्त गुजरा है लेकिन फिर भी गुजराती तौर तरीके और बोलचाल का लहजा सीखने के लिए मैंने काफी मेहनत की है।’

ये पूछे जाने पर कि रुक्मिणी का किरदार असल जिंदगी की मौनी रॉय के किस तरह अलग दिखेगा, वह कहती हैं, ‘मैं अपनी निजी जिंदगी में बहुत नौटंकी वाली हूं। शोख हूं। चंचल भी हूं। लेकिन रुक्मिणी मेरे जैसी बिल्कुल नहीं है। इस किरदार में ढंलने के लिए मुझे फिल्म की पटकथा से काफी मदद मिली और फिल्म के निर्देशक के साथ मैंने शूटिंग शुरू करने से पहले एक मिनी वर्कशॉप भी की।”

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय पहली बार एक खलनायिका के अवतार में दिखेंगी। इस फिल्म का जिक्र छिड़ते ही 34 वर्षीया मौनी के चेहरे में एक अलग चमक उभरती है। वह कहती हैं, ‘इस फिल्म का लाखों करोड़ों लोगों की तरह मुझे भी बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म ने मुझे बतौर अभिनेत्री काफी कुछ सीखने में मदद की है और फिल्म के सेट पर हर दिन एक नया अनुभव लेकर आया।’