Home अपराध लाॅकडान के चलते सरकार के हुक्मो की हो रही है उलंघना, नहीं मिल रहा है जरूरत मंद परिवारों को सरकारी राशन, पूजा रानी…

लाॅकडान के चलते सरकार के हुक्मो की हो रही है उलंघना, नहीं मिल रहा है जरूरत मंद परिवारों को सरकारी राशन, पूजा रानी…

0

आज पूजा रानी ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा, कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी जो पूरे विश्व भर में फैली हुई है जिसके कारण सरकार ने पूरे देश में लाॅकडान लोग अपने अपने घरों में बैठे हुए हैं सभी लोगों का काम धंधा बंद पड़ा हुया है।लोग भूख से तड़प रहें हैं। पूजा ने कहा सरकार हर रोज मीडिया जरिए सभी लोगों को बता रही है कि सरकार सभी लोगों के लिए बहुत कुछ कर रही है। घर घर राशन मिलेगा। स्कूलों की फीस नहीं देनी पड़ेगी 3 महीने तक EMI नहीं कटेगी और भी बहुत सारी चीजें घर बैठे मिलेंगी। पूजा ने कहा पर ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। सरकार ने जो राशन दिया था वो कहाँ है राशन तो सारी संस्थाएं और सोसाईटीयां दे रही है। पूजा जी ने कहा सरकार ने जो कुछ भी कहा था या कहा है वो अभी तक कुछ पूरा नहीं हुया है। सभी लोग सरकार वा प्रशासन के आदेशों का पालन कर रहें हैं अपने अपने घरों में बैठ कर और अपना काम धंधा बंद करके और कोरोना वायरस की बीमारी को फैलाने से रोक रहे हैं। बाहर सभी सब्जी वालों ने और किरियाने वालों ने तो खूब काला बाजारी शुरू की हुयी है। पूजा जी ने कहा कि क्या सारे हुक्म आम जनता को ही मानने पड़ेंगे। और पुलिस प्रशासन अपनी बहुत अच्छी तरह से काम कर रहे हैं लोगों की सेवा में लगे हुए हैं अपना घर बार छोड़ कर लोगों को कोरोना बीमारी से बचाने मे लगे हुए हैं। और हमे अपनी पुलिस पर बहुत नाज़ है। पूजा जी ने कहा लाॅकडान के खुलने के बाद भी लोगों को अपना काम सेट करने मे कम से कम 2 या 3 महीने लगेंगे। क्या सरकार वा प्रशासन का कोई फर्ज नहीं है आपने अपने वादे पूरे किए जाए। पूजा जी ने सरकार से अपील की सभी लोगों को 3 महीने की बैंक किस्त स्कूल फीस किरायेदारों को 2 महीने का माफ किया जाए और जरूरत मंद लोगों को सयय पर राशन पहुंचाया जाए धन्यवाद।