Home समाचार विद्यादान योजना की हुई शुरूआत,स्कूल में छात्रों के शिक्षक बने कलेक्टर

विद्यादान योजना की हुई शुरूआत,स्कूल में छात्रों के शिक्षक बने कलेक्टर

ग्वालियर: सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कलेक्टर ने विद्यादान योजना की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत कलेक्टर अनुराग चौधरी ने मुरार की एक्सीलेंस स्कूल में दसवीं क्लास के बच्चों को फिजिक्स का पाठ पढ़ाया है.कलेक्टर ने इस योजना से जुड़ने के लिए एक फेसबुक पेज और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. शहर के शिक्षाविदों और दूसरे प्रोफेशनल व्यक्तियों से अपने आसपास के स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं. इस नंबर पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बच्चे भी कलेक्टर को शिक्षक के रूप में देखकर काफी उत्साहित नजर आए.
वहीं कलेक्टर का कहना है कि इस विद्यादान योजना के तहत जो कमजोर वर्ग के बच्चे हैं, उनको पढ़ने में मदद मिलेगी. वहीं छात्रों का कहना है कि कलेक्टर ने बहुत ही अच्छे ढंग से उनको पढ़ाया है. साथ ही आगे आने वाले दिनों में फिर से पढ़ाने का वादा किया है.