वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से गिरावट के साथ खुले बाजार

- Advertisement -

मुंबई :- वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से शुक्रवार (Friday) के कारोबारी ‎दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. सेंसेक्स 375 अंक की गिरावट के साथ 27,889.97 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 90 अंक की कमजोरी के साथ 8200 के नीचे फिसल गया है. दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी कमजोरी के साथ कामकाज हो रहा है.

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.75 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं. वहीं तेल-गैस शेयर भी गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है. इधर बैंकिंग शेयरों में जोरदार गिरावट के चलते बैंक (Bank) निफ्टी करीब 3 फीसदी टूटकर 17672 के आसपास कामकाज कर रहा है. निफ्टी का पीएसयू बैंक (Bank) इडेक्स करीब 2 फीसदी और प्राइवेट बैंक (Bank) इंडेक्स करीब 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा रहे है. बैंकिंग शेयरों में जोरदार गिरावट के चलते बैंक (Bank) निफ्टी करीब 3 फीसदी टूटकर 17672 के आसपास कामकाज कर रहा है. तेज गिरावट के बाद बाजार निचले स्तर से सुधरने की कोशिश में है. निफ्टी 8150 के करीब दिख रहा है. फार्मा और आईटी शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है. भारतीय बैंकों पर मूडीज की निगेटिव रिपोर्ट से बैंक (Bank) शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है.

- Advertisement -