Home पुलिस मामले श्यामदेउरवा पुलिस ने चोरी की 5 बाइकों के साथ अंतर्जनपदीय वाहन चोरो को किया गिरफ्तार।

श्यामदेउरवा पुलिस ने चोरी की 5 बाइकों के साथ अंतर्जनपदीय वाहन चोरो को किया गिरफ्तार।

0

उत्तर प्रदेश:


पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम व वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के पर्यवेक्षण में दिनांक 4-08-2019 को प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा निर्भय कुमार सिंह व उपनिरीक्षक शमशाद अंसारी ,उप निरीक्षक राम चरण अपने हमराहीओं के साथ अपने हल्का में तलाशी अभियान के दौरान कस्बा श्यामदेउरवा में मौजूद थे।
 मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 3 लोग मोटरसाइकिल  को नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में हैं, इस खबर पर विश्वास करके श्यामदेउरवा पुलिस इंतजार करने लगी तब तक बड़हरा बरईपार की तरफ से आ रहे तीन मोटर साइकिल सवार दिखाई दिए, तीनों के पास आने पर पुलिस ने टॉर्च जलाकर रोशनी किया तथा रोका जिससे अचानक बाइक वाले मुड़कर भागने लगे।पुलिस ने  तीनों को घेरकर रात्रि में लगभग 1:10 बजे पकड़ लिया। नाम पूछने पर  पहले ने अपना नाम बलिराम गुप्ता पुत्र त्रिवेणी गुप्ता ग्राम पुरैना थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज बताया तथा उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल यूपी 53 बी डी 7473 तथा उसके पास से एक कट्टा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अमित प्रसाद उर्फ सत्यानंद पुत्र राम समुझ

←→

��म गीदहा थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर बताया इसके कब्जे से बजाज डिस्कवर यूपी 56 D 7188 तथा तलाशी में एक देसी कट्टा 1 जिंदा कारतूस 315 बोर मिला तथा तीसरे अभियुक्त ने अपना नाम राम नगीना पुत्र बेलास गुप्ता ग्राम मोहम्मदा टोला पिपरहवा थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज बताया उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो यूपी 53 बी क्यू 4757 तथा एक अदद चाकू चाबी का गुच्छा बरामद हुआ, कड़ाई से पूछने पर बताया कि इन्हीं चाभियो की मदद से हम लोग मोटरसाइकिल का लॉक खोलकर चोरी करते हैं ,पकड़े जाने के डर से पुलिस से छुपाते छुपाते नेपाल बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।पूछताछ में बलिराम गुप्ता ने बताया कि उप 53 BD 7473 हम लोगो द्वारा कतरारी से चुराया गया है एवं अमित प्रसाद ने बताया कि मोटरसाइकिल यूपी 56 D 7188 को हम लोगों ने महाराजगंज कोतवाली से चुराया था तथा मोटरसाइकिल नंबर यूपी 53 BQ 4757 को गोरखपुर क्षेत्र से चुराए थे तथा हम लोगों द्वारा महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 19 -5- 19 को शराब भट्टी सिंदुरिया से मोटरसाइकिल up56 एबी 6281 डिस्कवर तथा 23-5-19 को एचएफ डीलक्स UP56 K 6793 को सब्जी मंडी महाराजगंज से चोरी किया गया था इन सभी मोटरसाइकिल को नेपाल ले जा कर बेच दिया गया है ,तथा कोतवाली महाराजगंज से चोरी की दो मोटरसाइकिल रामनगीना के घर के पीछे छुपा कर रखी गई है। उनकी निशानदेही पर ग्राम मोहम्मदा पहुंचकर रामनगीना के घर के पीछे छुपा कर रखी गई दो मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स बिना नंबर जिसके नंबर प्लेट पर सत्यम लिखा हुआ है, तथा दूसरा मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस नंबर यूपी 56 C 8798 बरामद किया गया । इन लोगो का  यह जुर्म गंभीर अपराध है गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर मु0 अ0 स0 175 / 176 / 177 /178 /2019 व धारा 379,411,413,414,420,भा0द0वि0व 3 /25 व 4 / 25 आर्म एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कारण बताते हुए गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।