Home नवीनतम समाचार हरियाणा-यूपी कोरोना के टेस्ट ही नहीं कर रहे, उनके यहां खूब केस हैं : सत्येंद्र जैन

हरियाणा-यूपी कोरोना के टेस्ट ही नहीं कर रहे, उनके यहां खूब केस हैं : सत्येंद्र जैन

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने कोरोना वायरस के मामलों को लेकर पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा सरकारों पर तंज कसते हुए उनकी जमकर खिंचाई की। जैन ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश टेस्ट तो करते नहीं हैं। हरियाणा कहता है कि हमारे यहां 1,000 सक्रिय मामले हैं, उत्तर प्रदेश इतना बड़ा राज्य कहता है कि 2,000-3,000 सक्रिय मामले हैं, लेकिन उनके यहां बीमार खूब हैं।

वहां पॉजिटिव केस काफी ज्यादा हैं। अब वो लोग दिल्ली आकर ही टेस्ट कराएंगे, यहीं भर्ती होंगे तो दिल्ली में तो समस्या आएगी ही। अगर उनके यहां जरूरत नहीं है तो चिल्ला क्यों रहे हैं।

‘अब दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना, हम केंद्र का हर फैसला मानेंगे’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यदि एक व्यक्ति संक्रमित हो जाता है, तो उसे ठीक होने में लगभग 2 सप्ताह लगते हैं और इस अवधि के दौरान वह लगभग 2-10 अन्य लोगों को संक्रमित करता है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि अगले 12-15 दिनों में, लगभग 30,000 अधिक मामले होंगे। उन्होंने कहा कि अगले 2-3 दिनों में 2000 तक बेड और बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उम्मीद है कि जून के अंत तक हमें 15000 बिस्तरों की आवश्यकता होगी। हम आवश्यकता पड़ने पर बैंक्वेट हॉल, होटल और स्टेडियम में उपलब्ध स्थान का भी उपयोग करेंगे। हम उसी के अनुसार काम कर रहे हैं।

जैन ने कहा कि, हालात को देखते हुए यह कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड है, लेकिन यह कम्युनिटी स्प्रेड है या नहीं कि यह केवल केंद्र सरकार द्वारा ही घोषित किया जा सकता है, क्योंकि यह एक तकनीकी शब्द है।

दिल्ली में कोरोना के केस 31,000 के पार 

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,366 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 31,000 के पार चली गई है, जबकि अब तक 905 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, अब भी 18,543 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 11,861 मरीज या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे कहीं और चले गए हैं। मंगलवार को कोई स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया गया था। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में 1,366 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 31,309 हो गए हैं। इसमें कहा गया है कि आठ जून को कुल 34 लोगों की मौत की जानकारी दी गई। इन लोगों की मौत 28 मई से सात जून के बीच हुई।