Home नवीनतम समाचार 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं से तीन सप्ताह पहले कंफ्यूजन में सीबीएसई

10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं से तीन सप्ताह पहले कंफ्यूजन में सीबीएसई

CBSE 10th 12th Exams 2020: देश में 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं के आयोजन से तीन सप्ताह पहले सीबीएसई बोर्ड असमंजस में नजर आ रहा है। जिस सवाल ने बोर्ड को चिंता में डाल रखा है, वह है कि कन्टेनमेंट जोन और वहां रह रहे उन छात्रों का क्या किया जाए जो परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। सीबीएसई 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच 13000 स्कूलों में होनी हैं। 

एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘ऐसे छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई कर रहे सीबीएसई स्टूडेंट्स जैसा ही फैसला लिया जा सकता है। विदेश में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई ने शेष परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया है। कन्टेनमेंट जोन के स्टूडेंट्स के लिए भी ऐसे विकल्प पर विचार किया जा सकता है।’

अगर सीबीएसई कन्टेनमेंट जोन से स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र बुलाने का फैसला करती है तो इसके लिए भी केंद्रीय गृह मंत्रालय से फैसला लेना होगा। 

कुछ अधिकारियों ने यह भी कहा कि दिल्ली जैसे बहुत से शहरों में कई स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय भी इसमें शामिल हैं। 

क्या है कन्टेनमेंट जोन
अगर किसी कॉलोनी, मोहल्ले, वार्ड, गांव या गली में कोरोना संक्रमण काफी ज्यादा फैल रहा हो या किसी जिले के कुछ चुनिंदा इलाकों में ही कोरोना के ज्यादा केस आ रहे हों तो स्थानीय प्रशासन ऐसे इलाकों को अपने हिसाब से कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में रख लेता है। कंटेनमेंट जोन यानी कोरोना के केंद्र वाले इलाके रेड या ऑरेंज में से किसी भी जोन वाले जिले में हो सकते हैं। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन सबसे ज्यादा सख्ती से लागू होता है। कुछ इलाकों में खाने-पीने की चीजें, दूध और मेडिकल स्टोर को ही इजाजत दी