भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। उनके परिवार में पति स्वराज कौशल और एक पुत्री बांसुरी स्वराज हैं। सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती थीं, वो सरकार के उन मंत्रियों में से एक थीं, जो जनता की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाई करती थीं।
वीज़े की समस्या से लेकर पासपोर्ट की दिक्कतों तक, ट्विटर पर उनके जवाबों को पढ़कर और उनकी त्वरित कार्रवाई के लाखों लोग मुरीद थें। एक बार एक व्यक्ति ने सुषमा जी को ट्वीट कर पूछा था कि मैं मंगल पर अटक गया हूं। मंगलयान से भेजा गया खाना खत्म हो रहा है। मंगलयान-2 कब भेजा जाएगा?” इस पर सुषमा जी ने ट्वीट के जवाब में कहा, “आप मंगल पर भी अटके हुए हैं तो क्या, वहां पर मौजूद इंडियन एम्बेसी आप की मदद करेगी।”
- Advertisement -