Home अपराध पुलिस ने दिया बाइक सवारों को रुकने का इशारा, सामने से होने लगी धांय-धांय

पुलिस ने दिया बाइक सवारों को रुकने का इशारा, सामने से होने लगी धांय-धांय

0

बीती रात मेरठ में चेकिंग अभियान के तहत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जबकि एक बदमाश पुलिस की आंख में धूल झौंककर फरार हो गया.

बुधवार रात थाना रोहटा पुलिस द्वारा शाहपुर जैनपुर मोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया. लेकिन पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर वहां से भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की.

पुलिस की गोली लगने से प्रवीन पुत्र बाहीद निवासी शाहपुर जैनपुर थाना रोहटा जनपद मेरठ घायल हो गया और सलमान नामक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया. फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है. साथ ही उनका अपराधिक रिकॉर्ड भी चैक किया जा रहा है.

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाईकिल, 315 बोर का तमंचा, 1 खोखा कारतूस और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.