लखनऊ : करवा चौथ के त्यौहार को लेकर जमकर खरीददारी हुयी, बाजारों में महिलाओ की भारी भीड़ रही, कपड़े, आभूषण और सौंदर्य प्रशाधन की दुकानों पर जमकर खरीददारी हुयी, करवा खरीदने की भी होड़ रही, करवा चौथके दिन सुहागिने अपने अचल सुहाग की रक्षा के लिए निर्जला व्रत रखती है, करवा चैथ के दिन विवाहित महलिाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं।
इस दिन उगते हुए पूरे चांद को देखने के बाद ही महिलाएं व्रत खोलती हैं। करवा चैथ पर पूरे दिन वह बिना कुछ खाए-पिए रहती हैं। इस दिन चंद्रोदय का समय सभी महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है। कहा जाता है कि करवा चैथ का व्रत तभी पूरा माना जाता है कि जब महिला उगते हुए पूरे चांद को छलनी में घी का दिया रखकर देखती है और चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति के हाथों से पानी पीती है। इसका व्रत सूर्योदय से पहले ही शुरू हो जाता है। इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा की जाती है।