रामपुर: यतीमखाना बस्ती को तोड़े हुए आज तीन साल पूरे होने पर वहां के उजाड़े गए पीड़ितों ने यतीमखाना बस्ती स्थिति रामपुर पब्लिक स्कूल के पास कैंडिल मार्च किया, लोग ने अपने घरों के धस्ते हुए मंज़र को याद किया और कैंडिल जलाकर अपनी पीड़ा व्यक्त की।
इस मौके पर फैसल लाला ने कहा कि जिस तरह आज से तीन साल पहले यहाँ के गरीब लोगों के साथ आज़म खान ने बर्बरता दिखाई थी और उनकी जगह पर जबरन कब्ज़ा किया था उसको याद करके आज भी इन लोगों की सिसकियां निकल जाती हैं।
जिस तरह समाजवादी गुंडों ने तीन साल पहले आज ही की रात को 3 बजे से आतंक का माहौल बनाया था और इनके घरों में लूटपाट कराई थी वह मंज़र आज भी भुलाए नही भूलता, गरीबों के घरों को तोड़कर शिक्षा के नाम पर जो ज़ुल्म की प्रतीक इमारत खड़ी की गई है बहुत जल्द उस इमारत में यतीमों के लिए अस्पताल खुलवाने की तहरीक चलाई जाएगी और खाली पड़ी ज़मीन पर पीड़ित परिवारों को फिर से बसाया जाएगा।