ऑस्ट्रेलियाई समूह बेचेगा एसबीआई जनरल में पूरी 26 फीसदी हिस्सेदारी

- Advertisement -

इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (आईएजी) ने बृहस्पतिवार को एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में अपनी पूरी 26 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने का एलान किया है। एसबीआई ने बताया कि जनरल इंश्योरेंस में 70 फीसदी हिस्सेदारी बैंक की है, जबकि आईएजी का हिस्सा 26 फीसदी है। आईएजी अपनी हिस्सेदारी में से नेपियन ऑपर्च्यूनिटीज को 16.01 फीसदी और हनी व्हीट इंवेस्टमेंट लिमिटेड को 9.99 फीसदी बेचेगी। हालांकि, कंपनी ने इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का बाजार पूंजीकरण वर्तमान में करीब 12 हजार करोड़ रुपये का है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 257.70 रुपये पर बना हुआ है।

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने पिछले महीने कहा था कि जनरल इंश्योरेंस कारोबार के आईपीओ की योजना रद्द कर दी गई है, क्योंकि अभी अतिरिक्त पूंजी की जरूरत नहीं।

- Advertisement -