Home नवीनतम समाचार रोहिणी जेल में 15 कैदियों को हुआ कोरोना, एक हेड वार्डन भी संक्रमित

रोहिणी जेल में 15 कैदियों को हुआ कोरोना, एक हेड वार्डन भी संक्रमित

कोरोना वायरस के कहर के बीच दिल्ली की रोहिणी जेल से बड़ी खबर आई है। रोहिणी जेल के 15 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इतना ही नहीं, एक हेड वार्डन भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक करीब 9 हजार मामले सामने आ गए हैं।     

जेल सूत्रों ने बताया कि रोहिणी जेल में 19 कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिनमें से 15 कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित कैदी समेत हेड वार्डन को क्वारंटाइन होम में भेज दिया गया है। 

दिल्ली में कोरोना की स्थिति

 दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं आई है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 8895 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 123 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3518 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

देश में कोरोना की स्थिति

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 85940 हो गई है, जो चीन से भी अब अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 103 लोगों की मौतें हुई हैं और कुल 3970 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 85940 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2752  लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 85940  केसों में 53035 एक्टिव केस हैं, वहीं 30153 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1068 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।