Home नवीनतम समाचार विधायक कैलाश पाटील की अगुवाई से करोडों का सड़क निर्माण कार्य मंजूर

विधायक कैलाश पाटील की अगुवाई से करोडों का सड़क निर्माण कार्य मंजूर

0

उस्मानाबाद । जिला  संवाददाता । 29 मई : हमारे प्रयासों के कारण, ग्रामीण विकास विभाग ने कलम्ब तहसील क्षेत्र के सड़क  निर्माण कार्यों को मंजूरी दी है। यह दावा विधायक कैलास पाटील ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया है। इन सड़कों का निर्माण बीड जिले की सीमा के समीपवाले गावों मे होगा। दो करोड़ से अधिक लागत की यह सडके है।

कलम्ब तहसील के खोंदला, वाकडी – इस्तल गांवों को जोड़ने वाली कुल सात किलोमीटर लम्बाई की यह सडके है। पिछले दो से तीन दशकों से इन सड़कों के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों से मांग की जा रही है। इसके लिए कई आंदोलन भी किये गए थे। इसके मद्देनजर विधायक कैलास घाडगे पाटीलने कई महीनों से ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ के सामने यह मांगे रखी थी। चुनाव के दौरान उन्होंने लोगों से यह काम करने का वादा भी किया था।

वाकड़ी – इस्तल सड़क के लिए 1 करोड़ रुपये और हवारगाँव खोंदला सडक के लिए 1 करोड़ 8 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के सड़क और पुल मरम्मत रखरखाव कार्यक्रम (3054 – 2419) के तहत समूह सी और बी से धन मंजूर किया गया है।