Home नवीनतम समाचार दिल्ली-NCR में 6 बार लगे भूकंप के झटके, अभी नहीं टला है खतरा!

दिल्ली-NCR में 6 बार लगे भूकंप के झटके, अभी नहीं टला है खतरा!

नई दिल्ली. लॉकडाउन के दौरान पिछले 2 महीनों में दिल्ली (Delhi) की धरती भूकंप   के झटकों से 6 बार हिल चुकी है. रिक्टर पैमाने पर इन भूकंप के झटकों की तीव्रता कम थी, इसलिए लोगों का ज्यादा खतरा महसूस नहीं हुआ. लेकिन दिल्ली के कुछ इलाकों में अभी भी भूकंप का खतरा टला नहीं हैं. जानकारों की मानें तो लिथोस्फीयर की प्लेट्स आपस में रगड़ खा रही हैं, जिसके कारण अभी दिल्ली में और भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं.

इस वजह से दिल्ली पर है भूकंप का ज्यादा खतरा

दिल्ली में भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है. भूकंप मापने वाले जोन मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग के अनुसार भारत को 4 जोन में विभाजित किया गया है. भूकंप को मापने के लिए भारत को जोन 2, जोन 3, जोन 4 और जोन 5 में बांटा गया है. जानकारों के अनुसार दिल्ली और इसके आसपास का इलाका जोन 4 में आता है. ये वो इलाका हैं जहां पर 7.9 तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है.