नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से भारत-चीन सीमा के पूर्वी लद्दाख क्षेत्र पर दोनों देशों के बीच तनातनी जोरों पर थी। वहीं, अब खबर आ रही है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाएं कुछ पीछे हट गई हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के सूत्रों के अनुसार चीनी सेना 2 किमी और भारतीय सेना अपनी जगह से 1 किमी पीछे हटी है। यहां के फिंगर फोर इलाके में कई हफ्ते से दोनों देशों की सेना एक दूसरे के सामने डटी हुई हैं।सीमा पर अब ऐसी कोई गतिविधी नहीं हैं जिससें सीमा पर कोई तनतानी का महौल हो।
बता दें कि दोनों देशों के सैनिकों के तनाव के बीच पिछले कई दिनों से यहां भारत और चीन अपने-अपने हेलीकॉप्टर के माध्यम से लगातार गश्त कर रहे हैं।
- Advertisement -