जम्मू-कश्मीर : सरपंच अजय पंडिता की बहादुर बेटी ने कहा- मेरे पापा को पीछे से गोली मारी, कायर हैं वो

- Advertisement -

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों की गोली का शिकार हुए सरपंच अजय पंडिता की बेटी ने कहा है कि वो सभी आतंकी कायर हैं, क्योंकि उन्होंने पीठ पर वार किया. कांग्रेसी सरपंच अजय पंडिता की 8 जून को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सरपंच की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किए.

‘इसलिए आतंकियों ने छुपकर वार किया’

अजय की बहादुर बेटी नियंता पंडिता ने हत्यारे आतंकियों को कायर बताया. नियंता ने कहा, “उन्होंने मेरे पापा को पीछे से गोली मारी. कायर हैं वो.” पंडिता की हत्या घाटी में लगभग 17 साल में किसी कश्मीरी पंडित को निशाना बनाए जाने का पहला मामला है.नियंता ने कहा कि आतंकी उनके पिता को सामने से कुछ नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने छुपकर वार किया. उन्होंने कहा, “उन्हें पता था कि ऐसे अजय को कुछ नहीं होने वाला. हमें छुपकर वार करना पड़ेगा.”

- Advertisement -