Home नवीनतम समाचार सोने के भावों में आया उछाल, 47 हजार का आंकड़ा छुआ

सोने के भावों में आया उछाल, 47 हजार का आंकड़ा छुआ

Gold Rate : सोने की कीमतों में आज जबर्दस्‍त उछाल आ गया है। बाजार के जानकार इसे बड़ा बदलाव मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पिछले दो महीने का उच्‍चतम स्‍तर है। इसके बाद अब सोने में निवेश किया जा सकता है। सोने की कीमत आज 47,000 रुपये हो गई है। अमेरिकी डॉलर (यूएसडी) में कमजोरी के रूप में दर 1.1 प्रतिशत बढ़कर 47,140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। कमोडिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत 1,750 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचने की उम्मीद है। उन्हें 47,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के टारगेट तक पहुंचने की उम्मीद है जबकि शार्ट टर्म टारगेट 48,200 रुपए प्रति 10 ग्राम है। अगले सप्ताह में, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1,750 डॉलर प्रति औंस के स्तर को तोड़ सकती है क्योंकि लोग कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बारे में चिंतित हैं।

इस सप्‍ताह अभी तक सोने के वायदा बाजार में सोने के दाम घटते-बढ़ते रहे हैं। आज घरेलू बाजार में सोना फिर से महंगा हो गया है। सोने के अलावा चांदी के भी वायदा बाजार में भाव बढ़े हुए दर्ज किए गए। आज सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर आगामी 5 अगस्त 2020 के लिए सोने के वायदा दाम 1.28 फीसदी अथवा 598 रुपये की बढ़त के साथ 47 हज़ार 224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड में थे। आगामी 5 अक्टूबर 2020 के सोने के वायदा भाव आज सुबह 1.18 फीसदी अथवा 553 रुपये की बढ़त के साथ 47 हज़ार 364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड में थे।

घरेलू हाजिर बाजार का अपडेट

इसी तरह सोना घरेलू हाजिर बाजार में बुधवार को 47 हजार 664 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड में था। इसके अलावा आज सोने की वैश्विक वायदा कीमतों में भी अच्‍छी खासी बढ़त देखने को मिली है। चांदी की घरेलू वायदा कीमत भी आज सुबह काफी बढ़ते साथ खुली हैं। एमसीएक्‍स एक्‍सचेंज पर आगामी 3 जुलाई के लिए चांदी का वायदा दाम आज सुबह 1.88 फीसदी अथवा 906 रुपये की बढ़त के साथ 48 हज़ार 990 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड में था। घरेलू हाजिर बाजार में चांदी बुधवार को 49 हज़ार 340 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

इंटरनेशनल मार्केट का यह है अपडेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा दाम 1.14 फीसदी अथवा 19.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1740.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.46 फीसद या 8.05 डॉलर की गिरावट के साथ 1,730.65 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड में था। वैश्विक स्‍तर पर आज सुबह चांदी की भी वायदा कीमतों में बढ़त और हाजिर कीमतों में गिरावट सामने आई है। आज सुबह चांदी की वैश्विक वायदा कीमत कॉमेक्स पर 1.82 फीसदी अथवा 0.32 डॉलर की बढ़त के साथ 18.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड में थीं। चांदी का वैश्विक हाजिर भाव गुरुवार सुबह 1.19 फीसदी अथवा 0.22 डॉलर की गिरावट के साथ 17.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड में था।