Home नवीनतम समाचार शिक्षक भर्ती: काउंसिलिंग के पहले ही हजारों कैंडिडेट्स आउट

शिक्षक भर्ती: काउंसिलिंग के पहले ही हजारों कैंडिडेट्स आउट

 सूबे के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 69000 पदों पर होने वाली भर्ती में कई नए पेंच भी सामने आने लगे हैं। वहीं हजारों की संख्या में ऐसे सफल कैंडिडेट्स भी हैं जो काउंसिलिंग के पहले ही नियुक्ति की प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। इसके पीछे हाईकोर्ट का एक डिसीजन है। इस डिसीजन ने हजारों अभ्यर्थियों की उम्मीद पर अभी से पानी फेर दिया। हाईकोर्ट के एक आदेश के अनुसार आवेदन की लास्ट डेट, 22 दिसंबर 2018 तक अर्हता रखने वालों को ही भर्ती में शामिल करने का आदेश दिया गया है। इसका असर सीधे उन अभ्यर्थियों पर पड़ेगा, जिनके डीएलएड या बीएड के बैक पेपर का रिजल्ट आवेदन के लास्ट डेट के बाद आया है। आवेदन और लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद भी ऐसे सभी अभ्यर्थी बाहर हो जाएंगे।डीएलएड 2015 बैच के बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया था। लेकिन हाईकोर्ट के निर्णय का सबसे अधिक असर इसी बैच के अभ्यर्थियों पर पड़ेगा। कोर्ट के आदेश के अनुसार डीएलएड 2015 बैच के प्रशिक्षुओं का फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट शासनादेश जारी होने के बाद आया। लेकिन 22 दिसंबर के पहले 2015 बैच के फोर्थ सेमेस्टर में उत्तीर्ण अभ्यर्थी पूर्ण रूप से इस भर्ती के लिए वैलिड हैं। लेकिन इसमें कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो थर्ड सेमेस्टर में फेल हो गए थे। या उन्होंने स्क्रूटनिंग के लिए आवेदन किया था। वहीं फोर्थ सेमेस्टर में भी ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या हजारों में थी, जिनका बैक पेपर आया था या फिर उन्होंने स्क्रूटनिंग के लिए आवेदन किया था। इस वजह से उनका रिजल्ट पूर्ण नहीं माना जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों के बैक पेपर और स्क्रूटनिंग का रिजल्ट जनवरी व फरवरी 2019 में जारी हुआ था। लेकिन उन्होंने शिक्षक भर्ती के लिए 22 दिसंबर 2018 के पहले आवेदन कर दिया था। ऐसे अभ्यर्थियों की अनुमानित संख्या करीब 13765 है।कई ऐसे अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिनका डीएलएड थर्ड या फोर्थ सेमेस्टर के बैक व स्क्रूटनिंग का रिजल्ट जनवरी और फरवरी में आया। ऐसे सभी अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से स्वत: ही बाहर हो जाएगे। इसमें 2015 बैच के सबसे अधिक अभ्यर्थी होंगे।