मध्यप्रदेश:उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक , परास्नातक परीक्षाएं स्थगित

- Advertisement -

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित होने वालीं स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थीं। राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियां पृथक से घोषित की जाएंगी।माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत ही यह निर्णय लिया गया है।इससे पहले आज 15 जून को माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की 12वीं की शेष परीक्षाओं का आखिरी पेपर थी। इसी के साथ ही एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं पूरी करा ली गई हैं।

- Advertisement -