Home शिक्षा यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं के कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक

यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं के कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक

यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं के कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार (27 जुलाई) को बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अपने परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in. पर जाकर देख सकते हैं। 

इस बार यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा में इम्प्रूवमेंट में 99.85 प्रतिशत और कम्पार्टमेंट का 79.63 प्रतिशत का परीक्षाफल रहा है। बता दें कि यूपी बोर्डयह एग्जाम उन छात्रों के लिए आयोजित करता है, जो पहली बार यूपी बोर्ड की परीक्षा पास नहीं कर पाते या कम नंबर से फेल हो जाते हैं। उन्हें पास होने का दोबारा मौका दिया जाता है। 

मालूम हो कि इस साल इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए 16 हजार 333 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 14 हजार 629 सम्मिलित हुए, इनमें से 14 हजार 607 छात्र उत्तीर्ण होने में कामयाब रहे।  इसी प्रकार कम्पार्टमेंट परीक्षा में 70 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 54 सम्मिलित हुए और 43 छात्र उत्तीर्ण हुए।

ऐसे देखे रिजल्ट

– सबसे पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
– होमपेज पर ‘result compartment and improvement 2019’ पर क्लिक करें। 
– यहां छात्र अपना लॉग इन करें। 
– कुछ देर बाद आपका रिजल्ट शो करेगा। उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट जरूर करा लें।