Home अवर्गीकृत CAT 2019: IIM में एंट्री दिलाने वाली परीक्षा कैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये रहा Direct Link

CAT 2019: IIM में एंट्री दिलाने वाली परीक्षा कैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये रहा Direct Link

0

CAT 2019: कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) – 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार CAT का आयोजन 24 नवंबर को होगा। मेरिट के आधार पर देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट) में एडमिशन दिया जाएगा। 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी कैटेगरी के युवाओं को 5 फीसदी अंकों की छूट है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, जीडी व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तारीख 18 सितंबर तय है। इस तारीख में शाम 5 बजे तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। वहीं, इसके लिए एडमिट कार्ड 23 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। अधिक जानकारी पोर्टल https://iimcat.ac.in से प्राप्त की जा सकती है। देश के 20 IIM के अलावा इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए FMS, MDI, NITIE, SPJIMR, XLRI में भी दाखिला मिलता है।

Direct Link

कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 अक्टूबर को डाउनलोड किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के समय आप परीक्षा केंद्र के रुप में अपना शहर चुन सकते हैं। इसके बाद उपलब्धता के आधार पर आपको चार में से एक सेंटर दिया जाएगा। अगर उम्मीदवार की चुनी गई सिटी नहीं मिल पाई तो पास का शहर अलॉट किया जाता है।

महत्वपूर्ण तारीखें
रजिस्ट्रेशन खुलेंगे- 7 अगस्त 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख-18 सितंबर 2019 (5:00 pm)
एडमिड कार्ड करें डाउनलोड-23 अक्टूबर से 24 नवंबर 2019
टेस्ट -24 नवंबर 2019
रिजल्ट की घोषणा- जनवरी 2020 के दूसरे सप्ताह में

आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए -950 रुपए
दूसरे वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1900 रुपए