Home नवीनतम समाचार CBSE Class 10, 12 exam की फर्जी डेटशीट को लेकर पीआईबी ने चेताया

CBSE Class 10, 12 exam की फर्जी डेटशीट को लेकर पीआईबी ने चेताया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं औेर 12वीं परीक्षा की फर्जी डेटशीट को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने छात्रों को चेताया है। शनिवार को इस पर ट्वीट करते हुए कहा गया है कि वॉट्सएप पर सीबीएसई कक्षा 10, 12 की परीक्षाओं की डेटशीट सर्कुलेट हो रही हैै जो कि फर्जी है। पीआईबी की लोगों से गुजारिश है सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा को लेकर शेयर की जा रही डेटशीट से सावधान रहें। सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी की गई डेटशीट को ही ठीक समझें।

इस संबंध में पीआईबी ने एक फैक्ट चेक भी ट्वीट किया जिसमें सीबीएसई 10वीं, 12वीं कक्षा की डेटशीट फर्जी पाई पाया गया है।

इस डेटशीट को लेकर वॉट्सएप पर दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई ने शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी। लेकिन हकीकत यह है कि केंद्रीय एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ आज आज शाम को 5 बजे सीबीएसई की डेटशीट जारी करेंगे।

हालांकि बाद में शाम को सूचना दी गई कि अब सीबीएसई 10वीं, 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं की डेटशीट 18 मई 2020, सोमवार को जारी की जाएगी।

CBSE class 10, 12 Exam Datesheet अब 18 मई, सोमवार को

केंद्रीय एचआरडी मंत्री ‘निशंक’ ने ट्वीट कर बताया, ‘सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी।’

शिक्षा मंत्री ने इस असुविधा के खेद भी प्रकट किया।