Home नवीनतम समाचार Coronavirus in Jabalpur : कटनी के कांग्रेस नेता की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत

Coronavirus in Jabalpur : कटनी के कांग्रेस नेता की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत

Coronavirus in Jabalpur : जबलपुर, कटनी। कटनी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता की कोरोना से मौत हो गई। ये कांग्रेस के टिकिट पर विधानसभा प्रत्याशी रह चुके हैं। इन्हें कटनी से हालत गंभीर होने पर जबलपुर मेडीकल भेजा गया था। यहां पर उन्होंने सोमवार करीब सवा ग्यारह बजे अंतिम सांस ली। 8 जून को सर्दी खांसी बुखार के बाद जिला चिकित्सालय से सैंपल जबलपुर भेजा गया था। इसी बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद वह पॉजिटिव निकले थे। सूत्रों के अनुसार वह स्वयं ही टेस्ट के लिए गए थे, उन्हें पॉजटिव होने शंका थी। फिर उनके संपर्क में आने वाले लोगों को तलाशा गया। इनकी रिपोर्ट भेजी गई। इन्हीं के परिवार में चार अन्य सदस्यों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। कांग्रेस नेता की कोरोना से मौत के बाद जिले में हड़कंप की स्थिति है।

कटनी जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में सोमवार को 9 हो गई। इससे पहले एक साथ 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इस बीच माधवनगर कैरेन लाइन से एक और कोरोना पॉजटिव रिपोर्ट आज मिली है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की लगातार बढ़ती संख्या से लोग चिंतित हो रहे हैं। इससे पहले बुधवार को एक ही कोरोना पॉजिटिव केस मिला था। शनिवार यह संख्या एकदम बढ़कर 8 हो गई। शनिवार को एक साथ 4 पॉजिटिव मिले। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि कटनी जिले में पहली कोरोना पॉजिटिव 9 वर्षीय बच्ची को डिस्चार्ज कर उसके ननिहाल भेज दिया गया है। उसे यहां पर होम क्वारंटाइन किया गया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर रविवार का दिन राहत भरा रहा। आईसीएमआर एनआईआरटीएच व मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वायरोलॉजी लैब से रविवार को जारी 129 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव रही तथा कोविड-19 की नई गाइडलाइन के तहत कोरोना के 3 मरीजों को स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देकर क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। डिस्चार्ज किए गए लोगों में 48 साल की महिला, 20 वर्षीय युवती, 17 साल की किशोरी शामिल हैं। जिन्हें सुखसागर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर अस्पताल में ही क्वारंटाइन कराया गया। इस तरह अब तक पॉजिटिव मिले कोरोना के 309 मरीजों में 241 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 13 पहुंच चुकी है। एक्टिव केस 55 रह गए हैं।