Home नवीनतम समाचार Delhi:कोरोना पॉजिटिव पिज्जा बॉय पर आई गुड न्यूज

Delhi:कोरोना पॉजिटिव पिज्जा बॉय पर आई गुड न्यूज

0

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जूझ रही राजधानी दिल्ली के लिए एक राहत देनेवाली खबर आई है। कोरोना पॉजिटिव मिले पिज्जा डिलिवरी बॉय के संपर्क में आए 16 लोगों का टेस्ट अब नेगेटिव आया है। ये सभी लोग मालवीय नगर में पिज्जा डिलिवरी करने गए शख्स के संपर्क में आए थे। सभी को हाई रिस्क कॉन्टैक्ट माना गया था। इस पिज्जा डिलिवरी बॉय के संपर्क में आए 72 कस्टमर्स को होम क्वारंटीन किया गया था। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं।

नहीं थे कोरोना लक्षण, डिलिवर करता रहा पिज्जा
मालवीय नगर इलाके में स्थित एक लोकल पिज्जा आउटलेट में डिलिवरी बॉय का काम करता था। पिछले 15-20 दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। पहले उसने कुछ लोकल सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन जब इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ और उसमें कोरोना के लक्षण नजर आने लगे, तो उसे टेस्ट कराने के लिए आरएमएल हॉस्पिटल भेजा गया। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

चूंकि यह लड़का पिछले कुछ दिनों से काम पर आ रहा था। इसे देखते हुए जिस पिज्जा आउटलेट में वह काम करता था, वहां उसके साथ काम करने वाले 16-17 अन्य लोगों को सरकारी क्वारंटीन सेंटरों में भेजा गया है। इनके अलावा साउथ दिल्ली के ही मालवीय नगर, हौज रानी, साकेत, हौज खास जैसे जिन इलाकों में उसने इस दौरान डिलिवरी दी थी, ऐसे सभी घरों की पहचान करके उनमें रहने वाले 72 लोगों को भी होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही मालवीय नगर के जिस स्थानीय सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, वहां के डॉक्टरों को भी अपना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है।

डीएम ने बताया कि दिल्ली से बाहर के रहने वाले इस युवक की न तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री थी और ना ही वह कोरोना के किसी मरीज या संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आया था। इसी वजह से शुरुआत में अन्य सामान्य मरीजों की तरह उसका इलाज चलता रहा, लेकिन 15-20 दिन के बाद भी जब वह ठीक नहीं हुआ और उसमें कोरोना के लक्षण आने लगे, तो उसे टेस्ट कराने के लिए कहा गया। अब 14 तारीख से वह अस्पताल में भर्ती था।