Home समाचार ग्रेट-समाचार EPFO ने किया नियमों में बड़ा बदलाव, 6 करोड़ नौकरी-पेशा लोगों पर पड़ेगा सीधा असर

EPFO ने किया नियमों में बड़ा बदलाव, 6 करोड़ नौकरी-पेशा लोगों पर पड़ेगा सीधा असर

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ अकाउंट के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है. EPFO के इस फैसले का सीधा असर करीब 6 करोड़ नौकरी-पेशा प्रोविडेंट फंड (पीएफ) खाता धारकों पर पड़ेगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अब सदस्यों को पेंशन या एडवांस की सुविधा देने के लिए ऑफलाइन क्लेम फार्म जमा करने का सिस्टम बंद कर दिया है. ईपीएफओ ऑनलाइन ही क्लेम फार्म स्वीकार करेगा. ईपीएफओ अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है.

पीएफ खातों में आधार कार्ड और मोबाइल को लिंक करने के लिए ऑनलाइन ही सारी औपचारिकताएं की जा सकती हैं. जिनका यूएएन एक्टीवेट है, वे इसका लाभ उठा सकते हैं. ऑनलाइन क्लेम फार्म में OTP आवश्यक कर दिया गया है ईपीएफओ ने सभी सदस्यों से कहा है कि अगर ओटीपी न आए तो दोबारा क्लेम फार्म भरना होगा. इसके अलावा जो सदस्य निकट भविष्य में रिटायर होने वाले हैं तो उन्हें अब फार्म डी को ऑनलाइन ही जमा करना होगा.

ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त (मुख्यालय) रंगनाथ ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को पत्रक जारी कर दिया है. उन्होंने पीएफ अंशधारक को साफ किया है कि बच्चों की उच्च शिक्षा, बेटे-बेटी की शादी, बीमारी और मकान निर्माण के लिए एडवांस लेना है तो क्लेम फार्म ऑनलाइन ही देना होगा। साथ ही पीएफ ट्रांसफर के लिए भी ऑनलाइन ही फार्म जमा करना होगा.