वोडाफोन आइडिया का टीसीएस से करार 5 साल बढ़ा

- Advertisement -

नई दिल्ली : वोडाफोन आइडिया ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ भागीदारी करार पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

टीसीएस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि टीसीएस और वोडाफोन आइडिया लि.(वीआईएल) ने अपने दशक भर पुराने रणनीतिक करार का पांच साल के लिए और विस्तार कर दिया है। वीआईएल उपभोक्ताओं के अनुभव के विस्तार को आधुनिक प्रौद्योगिकियां अपना रही है।

कंपनी भारत में दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क एकीकरण कर रही है। बयान में कहा गया है कि टीसीएस इस यात्रा में वीआईएल की प्रौद्योगिकी भागीदारी है। हालांकि, बयान में इस करार के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया गया है।

- Advertisement -