Home समाचार राष्ट्रीय MP Board 10th 12th Supplementary Result 2019: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट mpsc.mp.nic.in पर घोषित, ये रहा Direct Link

MP Board 10th 12th Supplementary Result 2019: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट mpsc.mp.nic.in पर घोषित, ये रहा Direct Link

0

MP Board 12th Supplementary Result 2019: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE ) ने 10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल 91,155 परीक्षार्थियों में से 85,828 का रिजल्ट घोषित किया गया है। इनमें से 56,333 छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट 65.83% रहा। कक्षा 10वीं का रिजल्ट 66.54% रहा। इसमें कुल 136079 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 119950 का रिजल्ट घोषित किया गया है। रिजल्ट 66.54% रहा। छात्र मंडल की वेबसाइट www.mpseb.nic.in से रिजल्ट देख सकते हैं। MP Board class 12th supplementary परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई से 12 जुलाई के बीच किया गया था। वहीं कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया गया था।

मई में आया था वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट मई में घोषित किया था। एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 72.37 फीसदी और 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था। 10वीं में 63.69% लड़कियां पास हुईं। जबकि लड़के 59.15% पास हुए। एमपी बोर्ड 12वीं में 76.31 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं और 68.94 फीसदी लड़के। 

स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए epravesh.mponline.gov.in और https://dte.mponline.gov.in से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

उम्मीद जताई जा रही है कि पास छात्रों को सीएलसी से कॉलेज में एडमिशन का अवसर आसानी से मिल जाएगा, क्योंकि उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग की कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) में शामिल होकर छात्र बीए, बीएसएसी, बीकॉम, बीई, बी.फार्मेसी, डी.फार्मेसी सहित अन्य कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। 

MP CLS Schedule जारी
मध्य प्रदेश स्थित शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त, स्ववित्तीय व निजी संस्थाओं के विभिन्न कोर्सेज में केंद्रीकृत काउंसलिंग के बाद खाली रह गई सीटों पर प्रवेश के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र सीएलसी में बीई के अलावा बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, बी व डी फार्मेसी आदि कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे। प्रदेश में 151 कॉलेजों में बीई की 42017 सीटें खाली है। फॉर्मेसी की 155 कॉलेजों में 8839 सीटें हैं। डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के 138 कॉलेजों में 17323 सीटें खाली हैं।