Home नवीनतम समाचार SBI ने ग्राहकों से कहा, एलन मस्क के बेटे के नाम की तरह पासवर्ड रखें यूनीक

SBI ने ग्राहकों से कहा, एलन मस्क के बेटे के नाम की तरह पासवर्ड रखें यूनीक

टेक्नॉलजी क्षेत्र के दिग्गज एलन मस्क और उनके नवजात बेटा इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है मस्क के बेटे का यूनीक नाम X Æ A-12 Musk। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस अनोखे नाम को लेकर हैरान जताई तो मीम भी खूब बने। हालांकि, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने इस नाम से यूजर्स को बड़ा संदेश दिया है। 

एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को इस नाम की तरह इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड भी यूनीक रखने को कहा है। साथ ही यह भी ध्यान रखने को कहा कि वह परिवार के सदस्यों का नाम ना हो, क्योंकि इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। 

एसबीआई ने ट्वीट में कहा, ”हम अपना पासवर्ड मजबूत और बच्चे का नाम यूनीक पसंद करते हैं।” इसमें एलन मस्क के बच्चे का नाम  X Æ A-12 Musk पासवर्ड के रूप में दिखाया गया है। स्टेट बैंक ने कहा, ”पासवर्ड अपडेट करने के लिए आपको याद दिला दें और यह अपने परिवार के सदस्यों का नाम ना रखें।”