Home अवर्गीकृत Share Market: लाल निशान पर कारोबार कर रहा है बाजार, Sensex में 111 अंकों की गिरावट

Share Market: लाल निशान पर कारोबार कर रहा है बाजार, Sensex में 111 अंकों की गिरावट

0

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कमजोर कारोबारी रुझान के कारण शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। अभी सेंसेक्स 111 अंको की गिरावट के साथ 40,212.38 और निफ्टी 37 अंक लुढ़ककर 11,871.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 8.77 अंकों की नरमी के साथ 40,314.84 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 5.60 अंक फिसलकर 11,902.55 पर बना हुआ था। 

बीते हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 330 अंकों की गिरावट के साथ 40,323.61 और निफ्टी 104.55 अंकों की कमजोरी के साथ 11,907.50 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स बीते सत्र में रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर बंद होने के बाद शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान करीब 150 अंक टूटा और निफ्टी भी फिसलकर 12,000 के नीचे आ गया।