Home नवीनतम समाचार Skymet का अनुमान 28 मई तक केरल पहुंचेगा मानसून

Skymet का अनुमान 28 मई तक केरल पहुंचेगा मानसून

नई दिल्ली. इस साल मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है. मानसून और मौसम की जानकारी देने वाली निजी कंपनी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक मानसून केरल तट पर 1 जून के बजाय 28 मई तक पहुंच सकता है. एजेंसी के मुताबिक अंडमान सागर में मानसून अपने निर्धारित समय से 4-5 दिन पहले ही आ सकता है.

बता दें कि देश के सरकारी मौसम कार्यकल आईएमडी ने भी अंडमान सागर में मानसून का ऑनसेट 22 मई तक होने का अनुमान जताया है लेकिन केरल पहुंचने की तारीख को बिना बदलाव के 1 जून ही रखा है. स्काईमेट ने अपने एक बयान में कहा है कि इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून अपने सामान्य निर्धारित ऑनसेट डेट 1 जून से 4 दिन पहले ही 28 मई को केरल तट पर दस्तक दे सकता है.

स्काईमेट ने आगे कहा कि इस शनिवार-रविवार को अंडमान सागर के ऊपर मानसून की करंट बढ़ती हुई देखी गई है जो 22 मई की अपनी नॉर्मल तिथि से करीब 4 दिन पहले है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने भी कहा है कि मानसून के लिए मौसमी स्थितियां काफी अनुकूल नजर आ रही हैं. मौसम ब्यूरो ने भी इस साल के लिए अंडमान सागर पर नॉर्मल ऑनसेट डेट को 20 मई से बदलकर 22 मई कर दिया है. हालांकि इसने केरल में मानसून पहुंचने की तिथि में कोई बदलाव ना करते हुए 1 जून ही रखा है.