Home समाचार ग्रेट-समाचार UGC का विश्वविद्यालयों को आदेश, डिग्री वेरिफिकेशन के अनुरोधों का समय से निपटारा करें

UGC का विश्वविद्यालयों को आदेश, डिग्री वेरिफिकेशन के अनुरोधों का समय से निपटारा करें

0
UGC का विश्वविद्यालयों को आदेश, डिग्री वेरिफिकेशन के अनुरोधों का समय से निपटारा करें

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों से छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए डिग्री और सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन से जुड़े अनुरोधों का समयबद्ध तरीके से निपटारा करने का निर्देश दिया है। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में कहा, ”यूजीसी को विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा दिये गए डिग्रियों और सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता के सत्यापन को लेकर बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं।”

जैन ने स्पष्ट किया कि यूजीसी समय समय पर छात्रों को सूचित कर रहा है कि वह डिग्रियों एवं सर्टिफिकेट्स की वेरिफिकेशन नहीं करता है। 

उन्होंने कहा कि डिग्रियों एवं सर्टिफिकेट्स की वेरिफिकेशन का काम संबंधित विश्वविद्यालयों को करना होता है।

उन्होंने कहा, ”इसलिए विश्वविद्यालयों से आग्रह किया जाता है कि कृपया छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाणपत्रों के बारे में अनुरोध या अन्य स्पष्टीकरण का समयबद्ध तरीके से निपटारा करें।”